Advertisement
प्रकृति की रक्षा के लिए एकजुट हों
अच्छी फसल व बारिश की कामना की गयी हेरहंज : प्रखंड स्थित सरना स्थल परिसर में धूमधाम से सरहुल पूजा मनाया गया. पारंपरिक तरीके से सखुआ पेड़ की पूजा भूखन पाहन, कुलेश्वर पाहन, बीरू पाहन, जतरू उरांव व रामकिशुन उरांव ने किया. अच्छी फसल व बारिश की कामना की. मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम ने […]
अच्छी फसल व बारिश की कामना की गयी
हेरहंज : प्रखंड स्थित सरना स्थल परिसर में धूमधाम से सरहुल पूजा मनाया गया. पारंपरिक तरीके से सखुआ पेड़ की पूजा भूखन पाहन, कुलेश्वर पाहन, बीरू पाहन, जतरू उरांव व रामकिशुन उरांव ने किया. अच्छी फसल व बारिश की कामना की. मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा की सरहुल हमारी परंपरा है. प्रकृति की रक्षा के लिए सभी लोग एकजुट हों धूमधाम से त्योहार मनाये. पेड़ की रक्षा का संकल्प लें. कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा निकाली गयी.
विधायक ने नगाड़ा बजाते हुए शोभा यात्रा निकाली. सरना स्थल से लोग मांदर की थाप पर नृत्य करते वापस सरना स्थल पहुंचे. मौके पर थाना प्रभारी सनोज चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल, जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, प्रमुख राजेश्वरी देवी, उप प्रमुख जनाब अंसारी, लाडले खान, सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली प्रसाद, अरविंद यादव, केदार प्रसाद, पुरुषोतम प्रसाद समेत प्रखंड सरना पूजा समिति के लोग व सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement