21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पेड़ से टकराया एक की मौत, छह घायल

चंदवा : चंदवा-मालहन-मैक्लूस्कीगंज पथ पर माल्हन पंचायत अंतर्गत केंदुआटांड गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक ऑटो (जेएच01एजेड-9464) पलटने से मजदूर शर्मा गंझू (38) ग्राम केकराही की मौत हो गयी. वहीं तीन महिला समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें सरठा गंझू, सुमन कुमारी, संजय गंझू, छोटेलाल गंझू, लिलामन देवी […]

चंदवा : चंदवा-मालहन-मैक्लूस्कीगंज पथ पर माल्हन पंचायत अंतर्गत केंदुआटांड गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक ऑटो (जेएच01एजेड-9464) पलटने से मजदूर शर्मा गंझू (38) ग्राम केकराही की मौत हो गयी. वहीं तीन महिला समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
इनमें सरठा गंझू, सुमन कुमारी, संजय गंझू, छोटेलाल गंझू, लिलामन देवी व रतनी देवी (सभी केकराही माल्हन) चंदवा शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य चंदवा पहुंचाया. प्रभारी डॉ नंद कुमार पांडेय के अलावा चिकित्साकर्मियों ने सभी घायलों का उपचार किया. चंदवा थाना में कांड संख्या 33/17 के तहत मामला दर्ज लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, उक्त सभी मजदूर चंदवा से दैनिक मजदूरी कर केकराही गांव जाने के लिये इंदिरा गांधी चौक से उक्त ऑटो पर बैठे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त स्थान पर सड़क के किनारे किसी साइकिल का हैंडिल ऑटो में फंस गया. इससे ऑटो अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. घटनास्थल पर ही शर्मा गंझू की मौत हो गयी. मंगलवार को अंत्यपरीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. गौतलब है कि इस पथ पर तेज गति के कारण सड़क दुर्घटना आम हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें