22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री रामचरित मानस नवाह्न पाठ व श्री राम कथा आज से

कार्यक्रम को लेकर आज निकलेगी शोभा यात्रा चंदवा : स्थानीय बुध बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार 27 फरवरी से श्री रामचरित मानस नवाह्न पाठ व श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में सोमवार 27 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. मंडप प्रवेश व आरती के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत […]

कार्यक्रम को लेकर आज निकलेगी शोभा यात्रा
चंदवा : स्थानीय बुध बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार 27 फरवरी से श्री रामचरित मानस नवाह्न पाठ व श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में सोमवार 27 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. मंडप प्रवेश व आरती के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.
मंगलवार 28 फरवरी को रामचरित्र नवाह्न पारायण पाठ, श्री राम कथा व भगवत चर्चा एवं सत्संग का आयोजन होगा. बुधवार आठ मार्च को पूर्णाहुति के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा. कथा वाचक व प्रवचनकर्ता श्री श्री 108 महादेव दास शास्त्री जी महाराज (अयोध्या) व श्री श्री 108 श्री रामस्वरूप दास जी महाराज उर्फ त्यागी बाबा मौजूद रहेंगे. यज्ञ समिति चंदवा की देख-रेख में तैयारी जारी है. समिति के सुधीर प्रसाद, मनीष भारती, निरंजन अग्रवाल, महेंद्र साहू समेत अन्य लोग कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें