जिला परिषद कांप्लेक्स के उदघाटन के 15 दिन बाद ही
चंदवा : पिछले दिन हुई बारिश से नवनिर्मित जिला परिषद कांप्लेक्स निर्माण कार्य में अनियमितता की पोल खुल गयी है. बारिश से कांप्लेक्स की दुकानों की छत से पानी टपक रहा है. यह देख लाभुकों की चिंता बढ़ गयी है. गौरतलब है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता व दुकान में लगे शटर पर शुरू से ही उंगली उठ रही थी.
बताया गया कि कार्य के दौरान क्यूरिंग नहीं होना प्रमुख कारण है. इस मामले से तत्कालीन उप विकास आयुक्त रामदेव दास को भी अवगत कराया गया था. मालूम हो कि लाभुक समिति के अध्यक्ष मनोज प्रसाद व सचिव मो अरशद ने विशेष प्रमंडल के अभियंता की देख-रेख में कांप्लेक्स का निर्माण कराया था.
नीमा देवी, अनिल कुमार, रामनारायण प्रसाद साहू, मीरा देवी, लोकेश खत्री, सुरेंद्र वैद्य, धर्म प्रकाश अग्रवाल, मो नौशाद समेत अन्य लाभुकों ने डीडीसी सह सचिव लातेहार, जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह व उपाध्यक्ष अनिता देवी से तत्काल छत की मरम्मत कराने की मांग की है. इस बाबत जानकारी के लिए कार्यपालक अभियंता लातेहार गगनदेव बैठा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला.