18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ में सड़क लूटकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार

बालूमाथ :बालूमाथ सेरेगाड़ा मार्ग स्थित तसतबार के समीप 12 नवंबर को सड़क लूटकांड का बालूमाथ थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये आरोपियों में निर्मल यादव, अजीत लोहरा ( ग्राम जाला), मंगलदेव उरांव, प्रविण लोहरा (ग्राम बघौता, बालूमाथ) एवं […]

बालूमाथ :बालूमाथ सेरेगाड़ा मार्ग स्थित तसतबार के समीप 12 नवंबर को सड़क लूटकांड का बालूमाथ थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये आरोपियों में निर्मल यादव, अजीत लोहरा ( ग्राम जाला), मंगलदेव उरांव, प्रविण लोहरा (ग्राम बघौता, बालूमाथ) एवं कौशल उरांव उर्फ लालू (ग्राम बारीडीह थाना लातेहार) शामिल हैं. पुलिस ने लूटे गये 3500 रुपये और लॉकेट बरामद किया है. एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
टेंपो की चपेट में आने से महिला घायल
बालूमाथ : बालूमाथ पांकी पथ पर झाबर ग्राम के समीप टेंपो की चपेट में आने से नवादा ग्राम निवासी दीनदयाल प्रसाद की पत्नी मीना देवी घायल हो गयी. आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से घायल मीना देवी को बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ सुरेश राम द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया. मीना देवी अपने घर नवादा जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें