Advertisement
प्रखंड की बुनियादी सुविधाएं पूरी होंगी : प्रकाश राम
बारियातू. प्रखंडवासियों को अब होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए शहर से बाहर नहीं जाना होगा. जल्द ही यहां होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए अस्पताल की व्यवस्था की जायेगी. उक्त बातें विधायक प्रकाश राम ने शिबला बाजार टांड़ के समीप राजकीय होम्योपैथिक औषधालय भवन के शिलान्यास के मौके पर कही. श्री राम ने कहा कि होम्योपैथिक भारतीय चिकित्सा […]
बारियातू. प्रखंडवासियों को अब होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए शहर से बाहर नहीं जाना होगा. जल्द ही यहां होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए अस्पताल की व्यवस्था की जायेगी.
उक्त बातें विधायक प्रकाश राम ने शिबला बाजार टांड़ के समीप राजकीय होम्योपैथिक औषधालय भवन के शिलान्यास के मौके पर कही. श्री राम ने कहा कि होम्योपैथिक भारतीय चिकित्सा पद्धति है. भवन निर्माण के बाद यहां चिकित्सक की व्यवस्था कर दी जायेगी. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि ट्रांसफारमर नहीं होने के कारण वे अंधेरे में रहने को विवश हैं. श्री राम ने कहा कि आप जले ट्रांसफारमर को विद्युत विभाग कार्यालय लातेहार में जमा करें. एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफारमर उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके बाद विधायक भाटचतरा ग्राम पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने झलकीटोला में चापानल लगवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि गांव-टोले में बुनियादी सुविधाएं पहुंचायी जायेंगी.
इंदिया आवास समेत अन्य योजनाओं की लंबित राशि का भुगतान कराने व प्रखंड में स्थायी पदाधिकारियों की नियुक्ति की मांग की. श्री राम ने बताया कि वे 26 नवंबर को बालूमाथ, 27 को झाबर, 30 को मुरपा, एक दिसंबर को मासियातु, दो को रजवार तथा तीन दिसंबर को बालूमाथ पंचायत का दौरा करेंगे. मौके पर जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद, उदय कुमार सिंह, गौतम सिंह, अब्दुल सतार, मो एकराम, धनेश्वर उरांव, किशोर प्रसाद, सकेंद्र राम, उपेंद्र कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement