लातेहार : पुलिस के साथ 23 नवंबर की सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गये छह माओवादियों में दो की शिनाख्त हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि मारे गये माओवादियों में सब जोनल कमांडर दीपक खरवार उर्फ शैलेश खरवार (सरदमदाग, मनिका) एवं रवींद्र महतो (बेलंगा, चंदवा) है. दीपक खरवार पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है. वह नकुल दस्ते का सदस्य था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतकों में दो पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकर का बॉडीगार्ड भी : एसपी श्री बिरथरे ने बताया कि मारे गये दो अन्य माओवादियों की शिनाख्त माओवादियों की सेंट्रल कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकर के बॉडीगॉर्ड के रूप में हुई है. हालांकि उनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है. माओवादियों के पास से छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ से लूटी गयी रायफल बरामद हुई है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि उक्त माओवादी छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को सर्च अॉपरेशन में पुलिस ने एक एसएलआर रायफल एवं कई हैंड ग्रेनेड व कोडक वायर बरामद की है.
शवों को लातेहार लाया गया : मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों के शवों को लातेहार सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. दीपक खरवार एवं रवींद्र महतो के परिजनों ने उनके शवों की शिनाख्त की. शेष शवों को भी शिनाख्त के लिए यहां रखा गया है.