36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जा दिलाने व पेंशन की गुहार लगायी

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता नेलसन एयोन बागे ने समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदित किया. जनता दरबार में चंदवा लुकुइया निवासी उदित प्रजापति ने जमीन मापी कराने की मांग की. इसी गांव के बिगन […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता नेलसन एयोन बागे ने समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदित किया. जनता दरबार में चंदवा लुकुइया निवासी उदित प्रजापति ने जमीन मापी कराने की मांग की. इसी गांव के बिगन उरांव पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.
श्री बागे ने अंचलाधिकारी, चंदवा को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बुलहू निवासी बालगोविंद गंझू ने चार दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंप कर गांव में पेयजल के लिए चापानल की मांग की. लाइन होटल निवासी कृष्णा भगत ने मापी की जमीन पर दखल दिलाने की मांग की. लातेहार के छाता सेमर निवासी सहादेव उरांव, बासदेव उरांव व सुखदेव उरांव ने पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप गांव के कई लोगों पर लगाया. अपर समाहर्ता श्री बागे ने अंचलाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
सोंस निवासी विधवा शोभनी देवी ने विधवा पेंशन दिलाने की मांग की. श्री बागे को विधवा पेंशन तत्काल स्वीकृत करने का निर्देश अचंलाधिकारी को दिया गया. लातेहार रेलवे स्टेशन निवासी नन्कू मिस्त्री ने उन पर हुए फर्जी मुकदमे की जांच कराने की मांग की. बंदी पंचायत के गोदना निवासी झालो देवी ने राशन नहीं देने का आरोप डीलर पर लगाया. आरागुंडी पंचायत के कुंदरी के ग्रामीणों ने आवेदन देकर डीलर के खिलाफ समय पर राशन व तेल नहीं वितरित करने की शिकायत की. श्री बागे ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
लातेहार नावागढ़ के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर नया राशन कार्ड बनवाने की मांग की. जनता दरबार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन एवं जन शिकायत कोषांग कर्मी अमीना उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें