Advertisement
देसी कारबाइन के साथ दो गिरफ्तार
चंदवा : एसपी लातेहार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय सुभाष चौक के समीप से एक देसी कारबाइन व एक जीवित कारतूस के साथ अपराधियों को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें वीरेंद्र महतो पिता दशरथ महतो चांपी (कुडू- लोहरदगा) व मुकेश यादव मनातू, चंदवा (लातेहार) शामिल हैं. उक्त सफलता समकालीन अभियान […]
चंदवा : एसपी लातेहार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय सुभाष चौक के समीप से एक देसी कारबाइन व एक जीवित कारतूस के साथ अपराधियों को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें वीरेंद्र महतो पिता दशरथ महतो चांपी (कुडू- लोहरदगा) व मुकेश यादव मनातू, चंदवा (लातेहार) शामिल हैं.
उक्त सफलता समकालीन अभियान के तहत दो पहिया वाहन चेकिंग के दौरान चंदवा पुलिस को मिली है. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि स्थानीय सुभाष चौक के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में बिना नंबर के टेंपो पर बैठे दोनों अपराधी पुलिस को देख भागने लगे. जवानों ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा. तलाशी में मुकेश यादव के पास से एक देसी कारबाइन तथा वीरेंद्र महतो के पॉकेट से एक जीवित गोली मिली है. थानेदार श्री पांडेय ने बताया कि इन लोगों ने कई राज उगले हैं, जिसे पुलिस अनुसंधान के लिए गोपनीय रखा गया है.
किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की नियत से दोनों टेंपो से चंदवा पहुंचे थे. वीरेंद्र पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुका है. उस पर कई अापराधिक मामले लातेहार व लोहरदगा थाने में दर्ज हैं. मुकेश का पीएलएफआइ से संबंध है. दोनों को लातेहार कारा भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement