10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लावारिश खड़े वाहन से 80 किग्रा डोडा बरामद, जांच जारी

लावारिश खड़े वाहन से 80 किग्रा डोडा बरामद, जांच जारी

चंदवा़ लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. करीब 80 किग्रा डोडा की खेप पुलिस ने पकड़ी है. यह कार्रवाई पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में चलाये गये विशेष जांच अभियान के दौरान की गयी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-75 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के रास्ते एक पिकअप वैन के जरिये डोडा की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाते हुए उक्त वाहन की खोज शुरू की. इसी क्रम में अरुण ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के समीप एक गैराज के पास उक्त वाहन खड़ी मिली. जांच के दौरान इससे 80 किलो ग्राम डोडा बरामद किया गया. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आयी कि बरामद पिकअप वैन का नंबर फर्जी है, जो तस्करी को छुपाने के लिए लगाया गया था. फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया गया है और गांजा को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 194/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस वाहन चालक और मालिक की तलाश में जुटी हुई है. तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel