लातेहार : शहर के कचहरी के पास स्थित काली मंदिर से माता काली की प्रतिमा से मुकुट गायब होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. खबर सुनने के बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे. जानकारी के अनुसार बुधवार की अपराह्न् मंदिर के आसपास के कई बच्चे श्रद्धालु नित्य की तरह मंदिर की फर्श साफ कर रहे थे.
इसी बीच दो महिलाएं वहां आयीं और मंदिर का गेट खोलने को बच्चों से कहा. बच्चों ने कहा कि मंदिर शाम में खुलता है. अभी सफाई हो रही है. इस पर भी महिलाएं नहीं मानी और खुद ही गेट खोल कर अंदर आ गयी. बच्चे भी सफाई में लग गये और उन महिलाओं पर ध्यान नहीं दिया. संध्या में जब पुजारी जीतेंद्र कुमार आरती करने पहुंचे, तो माता की प्रतिमा से मुकुट को गायब पाया.
उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. गुरुवार को उन्होंने इसकी सूचना लातेहार थाना को दी. उन्होंने बताया कि तकरीबन 30 ग्राम के वजन का चांदी का मुकुट था और उस पर सोने का पानी चढ़ाया गया था. चोरी के बाद नया मुकुट खरीद कर ला गया और पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी.