प्रखंड के 127 आंगनबाड़ी केंद्र बंद
बरवाडीह : प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी. इससे प्रखंड के 127 आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे. सेविका व सहायिका सेवा स्थायी करने, पेंशन योजना लागू करने, सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों को सेविका या सहायिका पद पर नियुक्ति करने समेत कई मांग कर रही हैं. इस बाबत सेविका सुनयना देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, कमला सिंह, तेरेसा कुजूर, निर्मला देवी, रेणु बाला सिंह , सरोज बाला समेत अन्य सेविकाओं ने बताया कि वे अपनी मांगों को पूरा करने के लिए एकजुट हैं. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.