चंदवा : प्रखंड के लाधुप पंचायत अंतर्गत हेसला गांव में गुजरू गंझू ने अपने पिता जीतन गंझू को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. घटना रविवार दोपहर बाद की है. पुलिस ने गुजरू गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं मृतक की पत्नी सोनामनी देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है. थानेदार रविकांत प्रसाद व अनि राजेंद्र प्रसाद टुडू ने घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक किसान था. इस संबंध में चंदवा थाना में कांड संख्या 181/13 धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या है मामला : रविवार की सुबह जीतन गंझू (56 वर्ष) की गाय गुजरू गंझू के खेत में लगे सेम की लतर खा रही थी. गुजरू को यह नागवार गुजरा. उसने पिता से इसका विरोध किया. बात काफी बढ़ गयी. इसके बाद जीतन ने पास पड़े डंडे से गुजरू के सिर पर वार कर दिया.
इससे उसका सिर फट गया. पुत्र ने गुस्से में पिता से डंडा छीन लिया व उसी डंडे से पीट-पीट कर पिता की जान ले ली. इसके बाद घर में जा छिपा. घटना के वक्त मृतक की पत्नी सोनामनी देवी व छोटा पुत्र सेतू गंझू चंदवा स्थित सब्जी बाजार आये थे. बाजार से लौटने के बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसकी सूचना सोमवार की सुबह चंदवा थाना को दी गयी.