36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले को भव्य रूप दिया जायेगा

बेतला : मकर संक्रांति के अवसर पर केचकी स्थित औरंगा-कोयल नदी के संगम स्थल पर राजा मेदिनी राय स्मृति दो दिवसीय मेला शुरू हुआ़ इसका उदघाटन बरवाडीह पश्चिमी के जिप सदस्य नाजिम परवीन ने किया़ मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि पलामू के प्रसिद्ध राजा मेदिनी राय की याद में मकर संक्रांति के अवसर […]

बेतला : मकर संक्रांति के अवसर पर केचकी स्थित औरंगा-कोयल नदी के संगम स्थल पर राजा मेदिनी राय स्मृति दो दिवसीय मेला शुरू हुआ़ इसका उदघाटन बरवाडीह पश्चिमी के जिप सदस्य नाजिम परवीन ने किया़
मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि पलामू के प्रसिद्ध राजा मेदिनी राय की याद में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला यह मेला ऐतिहासिक है़ राजा मेदिनी राय ने इन इलाकों को समृद्ध बनाया था़ इस मेले को भव्य रूप देने का प्रयास किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि यह संगम स्थल पर्यटन स्थल के रूप में चर्चित है. वहीं लोकनाथ सिंह ने कहा कि 1989 से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमेटी के लोग संकल्पित है़ संगम में लोगों ने स्नान कर पूजा-अर्चना व मेले का आनंद उठाया़ मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रामाशीष सिंह, सुरेश सिंह, राजमणि यादव, सुग्रीव चौधरी, वीरेंद्र सिंह, अजहर अंसारी, सलाम अंसारी, जसीमुदीन अंसारी, दारोगा सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, मनोज चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़ मेले में सरइडीह, कुटमू, पोखरी, केचकी, कचनपुर, अवसाने, घोरही, पत्थलचटी, पोलपोल, सतबरवा के अलावा बरवाडीह व चैनपुर प्रखंड के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचे थे.
मनिका (लातेहार) :दोमुहान नदी पर गुरुवार को दो दिवसीय मकर संक्रांति मेला शुरू हुआ. नदी तट पर स्थित शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंडकीर्तन के साथ मेला का शुभारंभ किया गया. मेला समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर यादव ने मेले में सपरिवार आकर आनंद उठाने की अपील की है. मेले में तिलकुट व चूड़ा के अलावा खिलौना, श्रृंगार प्रसाधन व खोमचों की भारी भीड़ है. समिति में नवल सिंह, नरेश यादव, कुलदीप यादव, सुरेश यादव, राजेंद्र, दारोगी यादव, हीरा ठाकुर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें