Advertisement
खेल कैरियर का बेहतर विकल्प : एसपी
जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि स्कूली जीवन में ही संस्कार गढ़े जाते हैं. नवोदय विद्यालय में छात्रों को प्रारंभ से ही नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है. संस्कार दिये जाते हैं. नवोदय विद्यालय से निकले छात्र-छात्रएं आज देश के […]
जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि स्कूली जीवन में ही संस्कार गढ़े जाते हैं. नवोदय विद्यालय में छात्रों को प्रारंभ से ही नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है. संस्कार दिये जाते हैं.
नवोदय विद्यालय से निकले छात्र-छात्रएं आज देश के विभिन्न पदों पर आसीन हैं. श्री बिरथरे शहर के बाजकुम क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कलस्टर स्तरीय खेलकूद ( हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल) प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने प्रतिभागियों से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की. कहा कि आज खेल कैरियर का बेहतर विकल्प बन कर उभर रहा है. इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य वीके मंडल ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों के बारे में बताया. कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में लातेहार के अलावा लोहरदगा, चतरा, गढ़वा, रांची, सरायकेला व पूर्वी सिंहभूम के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. झंडोत्तोलन के बाद खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक बीबी झा, संगीत शिक्षक निरानंद किशोर, सीएस पटेल, आरके राणा, वीके सिन्हा व एके मंडल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement