24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्ष में भी भवन अधूरा रहने पर जतायी नाराजगी

13 चांद 6 : प्रखंड कार्यालय भवन का निरीक्षण करते समिति के सदस्य.फ्लायर …झारखंड विस प्राक्कलन समिति ने किया बारियातू का दौरापथ का काम नहीं किये जाने पर अभियंता को फटकारप्रतिनिधि, बारियातूझारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति की उच्च स्तरीय टीम ने बारियातू प्रखंड का सघन दौरा किया. समिति के सभापति सह बोकारो विधायक विरंची नारायण, सदस्य […]

13 चांद 6 : प्रखंड कार्यालय भवन का निरीक्षण करते समिति के सदस्य.फ्लायर …झारखंड विस प्राक्कलन समिति ने किया बारियातू का दौरापथ का काम नहीं किये जाने पर अभियंता को फटकारप्रतिनिधि, बारियातूझारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति की उच्च स्तरीय टीम ने बारियातू प्रखंड का सघन दौरा किया. समिति के सभापति सह बोकारो विधायक विरंची नारायण, सदस्य सह हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल व मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय भवन बारियातू पहंुचे. गड्ढे में भवन निर्माण देख समिति ने नाराजगी जतायी. कहा कि पांच वर्ष में भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाना लापरवाही का द्योतक है. समिति ने ग्रामीण विकास व विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता को 24 जुलाई तक विधानसभा में उपस्थित होकर अधूरे कार्यों के संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात समिति ने एनएच-99 स्थित फुलसू मोड़ से निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय तक एक किमी लंबी पीसीसी सड़क का जायजा लिया. पथ के बीच करीब दो सौ फीट तक काम नहीं किये जाने पर अभियंता को फटकार लगायी. ज्ञात हो कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व प्रखंड कार्यालय भवन तैयार करने का अभियंता व संवेदक ने आश्वासन दिया था, बावजूद अब तक कार्य अधूरा है. मौके पर बीडीओ आफताब आलम के अलावे भाजपा के लव कुमार सिंह, निरंजन राम, ब्रज मोहन राम, बृंदा सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें