28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंडालको ने बीज वितरण किया

फोटो- एलडीजीए-10 ग्रामीणों को बीज वितरण करते हिंडालको कर्मी.लोहरदगा. हिंडालको जनसेवा ट्रस्ट एवं हिंडालको खान प्रभाग के संयुक्त अध्यक्ष बीके झा के मार्ग निर्देशन में रिचुघुटा खनन क्षेत्र के जोबांग, खरचा, सोस, होसीर, पतरातू, बतातकला, देवदरिया, चेरवाटांड़, लावादाग आदि गांवों के किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्नत बीज वितरण किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन हिंडालको […]

फोटो- एलडीजीए-10 ग्रामीणों को बीज वितरण करते हिंडालको कर्मी.लोहरदगा. हिंडालको जनसेवा ट्रस्ट एवं हिंडालको खान प्रभाग के संयुक्त अध्यक्ष बीके झा के मार्ग निर्देशन में रिचुघुटा खनन क्षेत्र के जोबांग, खरचा, सोस, होसीर, पतरातू, बतातकला, देवदरिया, चेरवाटांड़, लावादाग आदि गांवों के किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्नत बीज वितरण किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन हिंडालको के आरडी गुप्ता एवं मिहिर बराई ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर कृषि विशेषज्ञ गुलाम सरवर ने 550 किसान बहन-भाइयों को धान, मकई, टमाटर आदि लगाने, बचाव एवं उपचार की वृहद जानकारी प्रदान की. जिससे किसान भाईयों के उत्पादन में वृद्धि हो सके. प्रशिक्षण के बाद किसानों को धान एवं मकई बीजों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन महावीर उरांव द्वारा किया गया. मौके पर डॉ कुमुद कुमार, महावीर उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें