लातेहार : प्रकृति पर्व करमा पेड़–पौधे एवं पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेने के रूप में मनाया जाता है. यह बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने कही. वे सोमवार को विधिक जागरूकता शिविर के उदघाटन के उपरांत बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के हनन का मामला भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सुलझाया जाता है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इस हेतु शक्ति प्राप्त है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) लालजी सिंह कुशवाहा ने कहा कि समाज है, तो समस्या रहेगी. इसके समाधान हेतु अदालतें कार्यरत है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) राजेश कुमार पांडेय ने वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने की बात कही. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने सूचना का अधिकार कानून की जानकारी दी. प्रभारी न्यायाधीश कौशिक मिश्र ने कानून की कई बुनियादी जानकारी दी.
मंच संचालन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गोपाल पांडेय ने किया. मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव, अधिवक्ता बनवारी प्रसाद, संजय कुमार, नवीन कुमार ने भी अपने विचार रखे. मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी लीगल वोलेंटियर, अधिवक्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे.