Advertisement
पेलोडर से टकरायी बराती गाड़ी, दो मरे
बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ के मारंगलोइया पुलिस पिकेट के समीप सोमवार की रात करीब 10 बजे सवारी गाड़ी व पेलोडर की टक्कर में मुरपा के नागो राम (50) व टंडवा के डहु नवादा निवासी चालक रोहित महतो (35) की मौत हो गयी. 22 लोग घायल हो गये. 14 घायलों को रिम्स भेजा गया है. सवारी […]
बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ के मारंगलोइया पुलिस पिकेट के समीप सोमवार की रात करीब 10 बजे सवारी गाड़ी व पेलोडर की टक्कर में मुरपा के नागो राम (50) व टंडवा के डहु नवादा निवासी चालक रोहित महतो (35) की मौत हो गयी. 22 लोग घायल हो गये. 14 घायलों को रिम्स भेजा गया है. सवारी गाड़ी से दर्जनों बराती बारियातु जा रहे थे.
मुरपा हरिजन टोला के सुरेश राम के पुत्र उमेश राम की शादी थी. दुर्घटना में बराती सुनीता कुमारी (10), सुदीप (आठ), रितिक (पांच), रीना (30), निर्मल कुमार (25), अरुण कुमार (13), अनंत कुमार (सात), जगन राम (50), संजय राम (18), विदेशी राम, राजेंद्र कुमार, परमेश्वर राम, तिलेश्वर कुमार, रंजीता कुमारी, यशोदा देवी, सुरेंद्र राम, दीपक कुमार, योगेंद्र राम, अवधेश राम, निर्मल राम, योगेंद्र राम व दीपक कुमार घायल हो गये.
खलारी-बालूमाथ पथ किया जाम : घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ खलारी-बालूमाथ मुख्य पथ जाम कर दिया,जो मंगलवार दोपहर तक लगा रहा. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. मृतक नागो राम की पत्नी को 15 हजार नकद व उसकी चारों पुत्री का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन, इंदिरा आवास व कन्यादान योजना के तहत विवाह कराने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement