8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए लोगों का इलाज जारी

21 अप्रैल को शादी समारोह में खाना खाने के बाद कै-दस्त व बुखार की थी शिकायतचंदवा. 21 अप्रैल की रात एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद बराती-सराती पक्ष के करीब 150 लोग कै -दस्त व तेज बुखार के शिकार हो गये.फूड प्वाइजनिंग का मामला देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत रांची जाने की […]

21 अप्रैल को शादी समारोह में खाना खाने के बाद कै-दस्त व बुखार की थी शिकायतचंदवा. 21 अप्रैल की रात एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद बराती-सराती पक्ष के करीब 150 लोग कै -दस्त व तेज बुखार के शिकार हो गये.फूड प्वाइजनिंग का मामला देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत रांची जाने की सलाह दी. जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को नौडीहा बाजार (पलामू) के विमलाकांत पाठक की पुत्री की शादी लातेहार के बनहरदी (चंदवा) निवासी देवमणि वैद्य के पुत्र के साथ थी. शादी समारोह चंदवा स्थित रामेश्वर प्रसाद गुप्ता अतिथि भवन में था. शादी के बाद दोनों पक्ष के लोग आयोजित भोज में शरीक हुए. खाना खाने के चार-पांच घंटे बाद ही कई लोगों ने कै -दस्त की शिकायत की. 22 अप्रैल की शाम तक पीडि़तों की संख्या काफी बढ़ गयी. जिसमें कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लड़की के पिता ने बताया कि सभी सामान मेन रोड चंदवा स्थित एक दुकान से खरीदी गयी थी. बचे सामान को सुरक्षित रखा गया है. पीडि़तों का इलाज रांची के सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, विवेकानंद हॉस्पिटल के अलावे डालटेनगंज, हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, गुमला समेत कई स्थानों पर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें