बरवाडीह : धनबाद रेलमंडल के बरवाडीह रनिंग रूम में अधिकारियों की पिटाई से केयर टेकर राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के विरोध में अन्य केयर टेकरों ने तीन घंटा से अधिक समय तक कामकाज ठप कर दिया.
जिससे रनिंग कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रनिंग रूम में कार्यरत केयर टेकर राजेश यादव (अस्थायी कर्मचारी) का रनिंग रूम के इंचार्ज एमके ख्वास व अभियंता प्रवीण कुमार सिंह से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी. इसके बाद अधिकारियों ने उसकी पिटाई कर दी.
इसके विरोध में वहां कार्यरत एक दर्जन से अधिक केयर टेकर कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गये. अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान रनिंग रूम में ठहरे मुगलसराय व अन्य जगहों के चालक व गार्ड को खाना नहीं मिला. घायल केयर टेकर का इलाज रेलवे अस्पताल में कराया गया.
आरपीएफ पुलिस ने इस बाबत घायल राजेश यादव के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. केयर टेकरों को आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के समझाने–बुझाने पर तीन घंटा बाद केयर टेकर काम पर लौट आये.