मनिका (लातेहार) : मनिका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैसे लेकर प्रसव कराने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की है. मतरामी गांव निवासी लीला देवी व नामुदाग निवासी रंजू देवी ने एएनएम व सहिया पर प्रसव के एवज में पैसे लेने का आरोप लगाया है.
एएनएम व सहिया ने प्रसव के एवज में लीला देवी से 400 रुपये व रंजू देवी से 200 रुपये ले लिये. दोनों महिलाओं के परिजनों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में भी पैसा लगेगा, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.
प्रोत्साहन राशि के एवज में मांगे रुपये : नामुदाग की रंजू देवी ने बताया कि प्रोत्साहन राशि का चेक के एवज में उन्हें एक सौ रुपये देने को कहा गया है. केंद्र में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि प्रोत्साहन राशि का चेक लेने के लिए लाभार्थियों को दो–दो सौ रुपये चुकाना पड़ता है. इधर, घटना के बाद केंद्र के चारों ओर नि:शुल्क प्रसव कराये जाने का पोस्टर चिपकाया गया है.