फ्लायर…छिपादोहर थाना बने एक वर्ष पूरे10 बीएआर 2पी जर्जर स्वास्थ्य केंद्र भवन में चल रहा है थाना. बरवाडीह/छिपादोहर. बरवाडीह थाना से अलग छिपादोहर थाना बने एक वर्ष हो गये, लेकिन अब तक थाना का अपना भवन नहीं बन सका है. जर्जर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही थाना चल रहा है. 11 मार्च 2014 को तत्कालीन एसपी डॉ माइकल राज एस ने लातेहार जिले के 11 वें छिपादोहर थाना का उदघाटन किया था. हालांकि भवन निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व ही शुरू हुआ था, लेकिन उसके अधूरा रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में ही थाना का उदघाटन कर दिया गया. अब तक भवन का निर्माण भी पूरा नहीं हो सका है. स्वास्थ्य केंद्र में थाना के संचालन से पुलिस व मरीज दोनों को परेशानी हो रही है.एक वर्ष में 34 मामले दर्ज : छिपादोहर थाना में एक वर्ष में 34 मामले दर्ज किये गये. कई मामलों का तत्काल उदभेदन किया गया. थाना प्रभारी बिरजू गंझू के नेतृत्व में 14 अक्तूबर 2014 को थाना क्षेत्र के लात पंचायत में माओवादियों द्वारा विस्फोट के लिए लाये गये 350 कंटेनर की बरामदगी एक बड़ी सफलता रही.
BREAKING NEWS
अब तक नहीं बना थाना का अपना भवन
फ्लायर…छिपादोहर थाना बने एक वर्ष पूरे10 बीएआर 2पी जर्जर स्वास्थ्य केंद्र भवन में चल रहा है थाना. बरवाडीह/छिपादोहर. बरवाडीह थाना से अलग छिपादोहर थाना बने एक वर्ष हो गये, लेकिन अब तक थाना का अपना भवन नहीं बन सका है. जर्जर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही थाना चल रहा है. 11 मार्च 2014 को तत्कालीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement