/र25 बीएआर 1पी केड़ श्रीराम महायज्ञ हवन कुंड का परिक्रमा करते भक्त बरवाडीह/छिपादोहर. प्रख्ंाड के केंड़ पंचायत मुख्यालय में ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे श्री राम महायज्ञ के तीसरे दिन भक्तों की पूजा अर्चना को लेकर काफी भीड़-भाड़ रही. राम महायज्ञ के तीसरे दिन महंत रामेश्वर दास व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा हवन व यज्ञ कार्य करवाया जा रहा है. यज्ञ हवन कुंड में केड पंचायत के अलावा छिपादोहर, लात, हरातु, कुचिला व आसपास पंचायत के काफी संख्या में भक्तों यज्ञ हवन कुंड का परिक्रमा कर रहे हैं. पूरे दिन यज्ञ से वातावरण भक्तिमय हो गया है. यज्ञ स्थल में जहां प्रतिदिन भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यज्ञ का सफल बनाने में नंद कुमार यादव, संजय यादव, बिनेश्वर उरांव, भीखराज सिंह, तेतर यादव, प्रगास मिस्त्री, ललन प्रसाद यादव, लालमन उरांव, जुलेश्वर राम, राजदेव यादव, अशोक सिंह, प्रभु यादव, सुदेशी सिंह, हरेश्वर उरांव, पहलवान सिंह, सुरेश यादव, राजेंद्र उरांव, कामेश्वर भूईया, प्रमोद सिंह, सत्येंद्र यादव, सुभाष लोहरा, मुखिया निरल देवी,अवधेश सिंह समेत केड,रबदी गांव के ग्रामीण सक्रिय सहयोग कर रहे हंै. जबकि यज्ञ हवन कुंड में मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने यज्ञ हवन कुंड का दर्शन व सहयोग प्रदान किया हैप्रवचन में भी उमड़ रही है भीड़ बनारस से आयी हुए मानस कोकिला शैल मिश्रा के प्रवचन सुनने के लिए प्रति दिन संध्या को आसपास के काफी संख्या में भक्त प्रवचन सुनने पहुंच रहे है. प्रवचन से सुन भक्त भाव विभोर हो जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
श्री राम महायज्ञ में उमड़ी भक्तों की भीड़
/र25 बीएआर 1पी केड़ श्रीराम महायज्ञ हवन कुंड का परिक्रमा करते भक्त बरवाडीह/छिपादोहर. प्रख्ंाड के केंड़ पंचायत मुख्यालय में ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे श्री राम महायज्ञ के तीसरे दिन भक्तों की पूजा अर्चना को लेकर काफी भीड़-भाड़ रही. राम महायज्ञ के तीसरे दिन महंत रामेश्वर दास व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा हवन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement