बरवाडीह. लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर सीओ राकेश सहाय ने बंगलादेश के जेल में बंद भारतीय कैदी की पहचान कर जांच रिपोर्ट सौंप दी है. कैदी की पहचान कर पूर्ण रिपोर्ट भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार बंगलादेश कारा में संसीमित भारतीय बंदी महेंद्र सिंह काफी दिनों से बंद है.
उसने अपना पता बरवाडीह प्रखंड के केड पंचायत के गाड़ी ग्राम अंकित कराया है. कैदी के प्रत्यर्पण हेतु उसकी नागरिकता की पहचान को लेकर बरवाडीह सीओ को जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश तत्कालीन उपायुक्त मुकेश कुमार ने दिसंबर में दिया था. सीओ ने जांचोपरांत बताया कि महेंद्र सिंह 10 वर्ष पूर्व प्रख्ंाड के गाड़ी ग्राम आया था.
यहीं झमन सिंह की पुत्री के साथ विवाह कर घर जमाई बन गया था. लेकिन चार वर्ष बाद पत्नी की मौत के बाद वह विक्षिप्त हो गया. विक्षिप्तावस्था में ही वह कोलकाता के रास्ते बंगलादेश पहंुच गया था. उसे ढाका जेल में रखा गया है. सीओ ने बताया कि खोजबीन व जांच के बाद पता चला कि महेंद्र सिंह लातेहार थाना के हुंडरू ग्राम का रहनेवाला है. उसके दो सगे भाई गणेश सिंह व महावीर सिंह वर्तमान में हुंडरू ग्राम में ही रहते है. जिसकी पुष्टि लातेहार थाना द्वारा भी की गयी है. लेकिन महेंद्र सिंह ने अपने ससुर झमन सिंह का नाम अपने पिता के रूप में अंकित किया है, जिससे उसका पता में बरवाडीह का गाड़ी ग्राम अंकित है. मूलत: वह लातेहार थाना के सेमरी घुटुआ के हुंडरू ग्राम के स्व दीप नाथ सिंह का पुत्र है.