चंदवा : मिल्लत का त्योहार ईद को लेकर शहर में लच्छा सेवई, टोपी व इत्र समेत अन्य सामान की दुकानें करीने से सज गयी हैं. गुरुवार की रात चांद दिखने के बाद शुक्रवार को ईद की नमाज विभिन्न मसजिदों में अदा की जायेगी.
धर्मावलंबी ईद की खरीदारी व तैयारी में मशगूल हैं. बच्चों का उत्साह चरम पर है. सभी को ईद का हर वर्ष इंतजार रहता है. मेन रोड चंदवा के अलावे नगर मोड़, चकला, हरैया, लाधुप, ब्रह्मणी व सासंग समेत सड़क के किनारे दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
नमाज का वक्त मुकर्र
ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर क र दिया गया है. गुलशन–ए–सैयदना (हरैया बाजार टांड़) में 9.30 बजे–हाफिज शेर मोहम्मद, बेलवाही मसजिद (कामता)-9 बजे–हाफिज सागिर, कामता मसजिद -9.15 बजे, हाफिज मोबिन, कुजरी मसजिद (कामता)-9 बजे–मौलवी अल्लाउद्दीन, हुचलू मसजिद (रामपुर)-9 बजे, हाफिज जहुर, ब्रह्मणी जामा मसजिद-9 बजे–हाफिज अख्तर, छोटी मसजिद-9.15 बजे, हाफिज सरफराज, तिलैयाटांड़ जामा मसजिद (चंदवा)-9.30 बजे, कारी वहाजुल हक, मदीना मसजिद (चंदवा)-9 बजे–मुफ्ती साहब, बोदा मसजिद – 9 बजे, हाफिज अख्तर, मो मोबिन, चकला छोटी मसजिद-9 बजे, मौलाना मो जाहिद, चकला जामा मसजिद – 9 बजे, कारी सरफराज आलम, लाधुप मसजिद-9 बजे, मो. शहाबुद्दीन.