चंदवा : प्रखंड के नगर गांव अंतर्गत मायाबागी टोला निवासी अनिता कुमारी (15 वर्ष) दिल्ली पुलिस के सहयोग से मुक्त होने के बाद छह अगस्त को अपने घर पहुंची. बताया कि उसके जीजा व उसके दोस्त सब्जबाग दिखा कर उसे दिल्ली ले गये थे. वहां एक घर में नौकरानी का काम दिलाया था.
इसके एवज में उनलोगों ने घर मालिक से दलाली ली थी. घर में काफी प्रताड़ित किया जाता था. घर से बाहर निकलने या किसी से बात करने की मनाही थी. अनिता ने बताया कि सुनील नामक युवक से उसने अपनी आपबीती सुनायी. सुनील ने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद वह मुक्त हो पायी.