लातेहार. गांधी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरि प्रसाद ने कहा कि छात्रों को नैतिक ज्ञान देना आवश्यक है. वे महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीयता से ओत प्रोत कहानियां, महापुरुषों की जीवनी आदि के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए. बैठक में छह जनवरी को झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा राज्य के प्लस टू तथा इंटर महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक दिवसीय कार्यशाला के संबंध में जानकारी दी गयी. डॉ प्रसाद ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में जिन किसी भी शिक्षक को पत्र आयेगा, उन्हें मूल्यांकन कार्य में शामिल होना पड़ेगा. मूल्यांकन करते समय बिना परीक्षा क्रमांक एवं पंजीयन नंबर अंकित कॉपियों का मूल्यांकन नहीं करना है. अंक प्रत्रक में बिना क्रमांक की कॉपी का अंक अपने से लिख कर नहीं चढ़ाना है. किस प्रकार त्रुटियों से बचा जाये, इस संबंध में मॉडल टेस्ट परीक्षा में छात्रों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप प्राचार्य सुशील कुमार, व्याख्याता उमा कुमारी, सूर्यदेव उरांव, महेंद्र प्रसाद साहू, संजय कुमार सिन्हा, रामटहल साहू, दीपक प्रसाद, दशरथ साहू, चोहांती बाड़ा, नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.
छात्रों को नैतिक ज्ञान देना जरूरी
लातेहार. गांधी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरि प्रसाद ने कहा कि छात्रों को नैतिक ज्ञान देना आवश्यक है. वे महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीयता से ओत प्रोत कहानियां, महापुरुषों की जीवनी आदि के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए. बैठक में छह जनवरी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement