पंचायत परिसीमन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठकप्रतिनिधि, बरवाडीहत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर विकास एवं कौशल भवन में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के प्रकाशन हेतु बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रख्ंाड प्रमुख बुधनी देवी ने की. संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. मौके पर सभी पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी पंचायतों में आबादी व ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार नये परिसीमन का गठन किया गया. पंचायत सेवक द्वारा प्रत्येक पंचायत में दो या तीन नये वार्ड का गठन किया गया. पहले प्रखंड के 16 पंचायत में 154 वार्ड थे, जिसे बढ़ा कर 194 किया गया. बरवाडीह पंचायत में 16, केचकी में 13, बेतला में 14, कुचिला में आठ, मोरवाईकला में 13, छिपादोहर में 15, केड पंचायत में 12, उकामांड में 13, छेंचा में 12, खुरा में 11, हरातु पंचायत में सात, चुंगरू में 16, गणेशपुर में छह, मंगरा पंचायत में 15 व पोखरी कला पंचायत में 13 वार्ड बनाये गये हैं. बीडीओ ने नये वार्ड की जानकारी संबंधित मुखिया, उप मुखिया को देते हुए इसका प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया. उन्होंने नये वार्ड की सूची प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सचिवालय में प्रकाशित करने का निर्देश संबंधित पंचायत सेवक को दिया. बैठक में उप प्रमुख अजय यादव, जेएसएस अजय पांडेय, मुखिया रामधनी सिंह, हुलास सिंह, उप मुखिया रीता देवी, श्रवण सिंह, केशमनी देवी, जिरजुलिया देवी, एलिस एक्का, सूर्यदेव सिंह समेत सभी पंचायत सेवक उपस्थित थे.12 तक आपत्ति दायर करेंबीडीओ ने नये परिसीमन के संबंध में किसी भी तरह का दावा या आपत्ति 12 जनवरी तक करने की तिथि निर्धारित की है.
BREAKING NEWS
वार्ड की संख्या 194 की गयी
पंचायत परिसीमन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठकप्रतिनिधि, बरवाडीहत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर विकास एवं कौशल भवन में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के प्रकाशन हेतु बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रख्ंाड प्रमुख बुधनी देवी ने की. संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. मौके पर सभी पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी पंचायतों में आबादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement