बरवाडीह. प्रखंड में इन दिनों सोलर प्लेट चोर सक्रिय हैं. गिरोह द्वारा पंचायत सचिवालयों में लगे सोलर प्लेट की चोरी की जा रही है. पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र संचालन व अन्य कार्य के लिए जे्रडा द्वारा एक लाख से अधिक की लागत से सोलर प्लेट लगाया गया है. कई पंचायतों में तो सोलर प्लेट का उपयोग शुरू भी नहीं हुआ था कि उसकी चोरी हो गयी.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के छेंचा पंचायत, केचकी, छिपादोहर, बेतला व खुरा पंचायत सचिवालय में लगाये गये सोलर प्लेट की बारी-बारी से चोरी हो गयी.
संबंधित मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा इसकी शिकायत संबंधित थाना में की गयी है, लेकिन चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग सका. चोरी का सिलसिला जारी है. आश्चर्य की बात तो यह है कि पंचायत सचिवालय के अलावे अन्य जगहों में लगे सोलर प्लेट की भी चोरी हो रही है. चोरों ने केचकी रेलवे गेट पर लगे सोलर लैंप के प्लेट की भी चोरी कर ली.