Advertisement
पोकलेन जलाने के तीन आरोपी गिरफ्तार
बालूमाथ : टोरी-शिवपुर रेल लाइन में लेवलिंग का कार्य कर रहे पल्लवी उपकार इंफ्रा के दो पोकलेन मशीन जलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग ग्राम रक्षा दल के नाम पर आपराधिक गिरोह चलाते थे. बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो व थाना प्रभारी अजय कुमार […]
बालूमाथ : टोरी-शिवपुर रेल लाइन में लेवलिंग का कार्य कर रहे पल्लवी उपकार इंफ्रा के दो पोकलेन मशीन जलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग ग्राम रक्षा दल के नाम पर आपराधिक गिरोह चलाते थे.
बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो व थाना प्रभारी अजय कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 24 दिसंबर को हराफु मोड़ के समीप ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने धावा बोल कर दो पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था. वहीं 20 लाख रुपये लेवी की मांग को लेकर 17 दिसंबर को भी कई पोकलेन मशीन का शीशा तोड़ दिया था. चालकों की पिटाई की थी. गिरोह का सरगना संजय उरांव (अलौदिया निवासी) है.
संजय के अलावा गिरोह में विजय साव, विदेशी साव, पानू भुइयां व प्रदीप उर्फ नाटो साव (सभी अलौदिया निवासी, चंदवा) शामिल हैं. पुलिस को विजय साव, विदेशी साव व प्रदीप उर्फ नाटो साव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वहीं लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल (नंबर- 7857004182) सेट संजय उरांव के घर से बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार इसी गिरोह द्वारा गत 12 अक्तूबर को चंदवा थाना अंतर्गत महुआ मिलान में स्वॉयल टेस्ट कर रहे इंजीनियर के साथ मारपीट की गयी थी व 30 हजार रुपये लेवी वसूली गयी थी. उक्त राशि को सभी ने आपस में बांट लिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के तीन और सदस्य चिरो (चंदवा) के हैं. सभी की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement