नेतरहाट की वादियों में दौड़े 250 धावक, हिल्स मैराथन में बिखरा उत्साह

नेतरहाट की वादियों में दौड़े 250 धावक, हिल्स मैराथन में बिखरा उत्साह
लातेहार ़ झारखंड की खूबसूरती के केंद्र नेतरहाट में रविवार को पर्यटन और फिटनेस का अद्भुत संगम देखने को मिला. नेशनल टूरिज्म डे और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ””””नेतरहाट हिल्स मैराथन”””” का भव्य आयोजन किया गया. रियल स्पोर्ट्स इंडिया कोलकाता और झारखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दौड़ में कुल 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था. प्रकृति की गोद में हुआ रोमांचक मुकाबला : मैराथन की शुरुआत नेतरहाट के प्रसिद्ध कोयल व्यू प्वाइंट से हुई. धावक प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज रास्तों से गुजरते हुए सनराइज प्वाइंट तक पहुंचे और पुनः कोयल व्यू प्वाइंट पर आकर दौड़ संपन्न की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीआइजी सह जंगल वारफेयर स्कूल के प्राचार्य धनंजय कुमार सिंह मौजूद थे. इस दौरान जंगल वारफेयर स्कूल के 50 जवानों और नेतरहाट आवासीय विद्यालय के 18 छात्रों ने अपने प्राचार्य के नेतृत्व में उत्साह के साथ दौड़ लगायी. विजेताओं ने लहराया परचम : विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. मैराथन में पांच किलोमीटर पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र कुमार प्रथम, बिरेंद्र चिक बड़ाइक द्वितीय व अनिल मुर्मू तृतीय स्थान पर रहे. जबकि पांच किलोमीटर महिला वर्ग में संगीता कुमारी प्रथम, अश्विनी पी दमाहे द्वितीय व सोनिया कुजूर तृतीय, 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में रामविलास पासवान प्रथम, पंकज उरांव द्वितीय, गोपाल उरांव तृतीय, 10 किलोमीटर महिला वर्ग में ज्योत्सना महतो प्रथम व प्रतिभा कुमारी द्वितीय, 23 किलोमीटर पुरुष वर्ग में अमरदीप उरांव प्रथम, सतीश कुमार महतो द्वितीय व अनुराय उरांव तृतीय, 23 किलोमीटर महिला वर्ग में आरती कुमारी प्रथम व राधा कुमारी द्वितीय रहीं. कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उपस्थिति लोग : समारोह को सफल बनाने में जिला नोडल पर्यटन पदाधिकारी अविनाश कुमार त्रिपाठी, जिला पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार और लातेहार टूरिज्म के गोविंद पाठक समेत कई पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से नेतरहाट को राष्ट्रीय पटल पर एक नयी पहचान मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




