लातेहार. भाकपा माओवादियों के एक दिनी बंद को लेकर रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. इस मार्ग पर रांची से मेदिनीनगर समेत उत्तर प्रदेश के लिए चलने वाली यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ. हालांकि कुछेक मालवाहक वाहन चलते देखे गये.
बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने संभावित इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. शहर के बाजार खुले थे, लेकिन ग्राहकों की आवाजाही कम थी. समाहरणालय समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अपेक्षाकृत कम भीड़ भाड़ देखी गयी. वाहनों के नहीं चलने से बस पड़ाव में यात्रियों की संख्या काफी कम थी. ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आनेवाले वाहन नहीं चले. हालांकि ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर हुआ.