लातेहार. समाजसेवी सह बनवारी साहू महाविद्यालय के संस्थापक सचिव केदार नाथ गुप्त (83 वर्ष) की शनिवार तड़के इलाज के क्रम में मौत हो गयी. अंतिम संस्कार औरंगा नदी स्थित मुक्तिधाम में किया गया. मुखाग्नि कनिष्ठ पुत्र ओमनाथ गुप्त उमेश ने दी.
अंतिम संस्कार में पूर्व प्रमुख प्रमोद प्रसाद सिंह, गोपाल उपाध्याय, जवाहर प्रसाद अग्रवाल, मोती प्रसाद, अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद, मृणाल कुंवर, सुदामा प्रसाद गुप्ता, राज बल्लभ प्रसाद, प्रो नवल किशोर प्रसाद, बनवारी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य रवींद्र प्रसाद, व्याख्याता प्रदीप तिवारी, विनोद प्रसाद, रामलखन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, नीरजनाथ गुप्ता, दीपनाथ गुप्ता, शंभु प्रसाद, विजय मोहन प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, भाजपा नेता उमेश प्रसाद गुप्ता, सुनील बावरी, डॉ विनय पंडित, डॉ एसके मल्लिक, अधिवक्ता सुनील कुमार, गुड्डू कुमार, अशोक गुप्ता, पंकज गुप्ता, बालमुकुंद प्रसाद, भोला प्रसाद, प्रीतम प्रसाद समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. स्व गुप्त की पहल पर ही उनके चाचा बनवारी साहू ने पांच एकड़ जमीन और दो लाख रुपये बनवारी साहू महाविद्यालय की स्थापना के लिए दी थी. वह रौनियार समाज के स्तंभों में से थे और समाज के हर तबके में लोकप्रिय थे.