लातेहार: लातेहार से दुबारा विधायक चुने गये प्रकाश राम मतों की गिनती में पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. उन्हें क्रमश: राउंडवार 2253, 3023, 3778, 5442, 4972, 310, 3941, 3856, 5168, 3878, 2961, 4515, 2702, 4450, 3622, 3420, 3858, 2533, 1455 मत मिले.
जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम को क्रमश: 2143, 1379, 1164, 1603, 2234, 1519, 2235, 1519, 3217, 3622, 2547, 1991, 2195, 4968, 3598, 2881, 1742, 1999, 2233, 3064, 1359 व 1326 मत मिले.