मुड़हर व चुरकी पहाड़ी से लौटने के बाद डीजीपी ने कहा
लातेहार : माओवादियों के हौसले पस्त हो गये हैं. वे दुम दबा कर भाग रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें खदेड़ कर पकड़ेगी. अभियान में लगे जवानों के हौसले बुलंद हैं. यह बातें पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कही.
वे कुमंडीह स्थित मुड़हर एवं चुरकी पहाड़ी से लौटने के बाद रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. डीजीपी ने कहा कि इस क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा. अभियान में राज्य की पुलिस मसलन झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस, रिजर्व फोर्स व जैप-वन के जवान मुस्तैदी से लगे हुए हैं.
जवानों के पास यीबीजीएल, यूजीएल मोर्टार, एलएमजी, एसबी समेत अत्याधुनिक हथियार है. उन्होंने कहा कि जवानों को नक्सलियों के लड़ने के लिए जंगल वार फेयर की ट्रेनिंग दी जा रही है. श्री कुमार ने कहा कि झुमरा, सरयू के बाद कुमंडीह के राजगढ़, मुड़हर एवं चुरकी पहाड़ को माओवादियों से मुक्त कराया जायेगा.
अभियान के 14 वें दिन अभियान में लगे पुराने जवानों को बदल कर नये जवान लगाये गये हैं. डीजीपी श्री कुमार ने कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि मैं पहाड़ी के सबसे ऊंची चोटी पर रात बीता कर आया हूं. जंगलों में माओवादियों के जमावड़े पर मोर्टार दागे गये हैं. जवान सर्च अभियान चला कर माओवादियों की क्षति का आकलन लगायेंगे.