चंदवा : एनएच-75 स्थित देवनद पुल के समीप ट्रक दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. घटना रविवार की है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार चंदवा-रांची मुख्य पथ पर देवनद पुल के आगे लाइन होटल के समीप टोरी बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन से लोहरदगा लौट रहे ट्रक (बीआइएन-9125) ने पहले से खड़े एक खाली ट्रक (बीआर42जी 4584) में पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रक चालक मारवाड़ी महली (लोधमा, गुमला) का पांव टूट गया जबकि शंकर महतो का पांव बुरी तरह जख्मी हो गया.
वहीं शंकर महली, चमरा महतो व राम उरांव (सभी कुल्ही, गुमला निवासी) के चेहरे व सिर में चोटें आयी. घायलों का उपचार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने किया. तत्पश्चात सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया.
चालक मारवाड़ी व शंकर ट्रक के केबिन में फंस गये थे. आसपास के लोगों ने दोनों को निकाला. पुलिस ने घायलों का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है.