बालूमाथ. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया. मेले में कुल 223 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान ब्लड प्रेशर के 24, शुगर के 11, ओरल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के 12 मरीज, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के 67 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मेले में पैथोलॉजी जांच की भी व्यवस्था की गयी थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार आयुष्मान मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी को सदर अस्पताल या रिम्स रेफर किया गया. प्रभारी ने कहा कि यक्ष्मा जैसी बीमारी का इलाज अस्पताल में नि:शुल्क किया जाता है. दवा वितरण के साथ ही पोषाहार किट भी उपलब्ध कराये जाते हैं. मौके पर डॉ अलीशा टोप्पो, डॉ रवि रंजन, स्वास्थ्यकर्मी अनिल कुमार, दीपांशु कुमार, मिथिलेश कुमार, गंगोत्री देवी, मृत्युंजय कुमार व मो गुलाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है