लातेहार : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) अनुबंध कर्मियों द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर तीन जुलाई से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल का पहला दिन हंगामेदार रहा. एनआरएचएम कर्मियों ने सिविल सजर्न डॉ विभा शरण के कार्यालय में तालाबंदी कर दी.
जब सीएस अपने कार्यालय पहुंची, तो कर्मियों ने उन्हें कार्यालय में घुसने नहीं दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी अबु इमरान सदर अस्पताल परिसर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे.
इधर जब पुलिस सिविल सजर्न कार्यालय गेट की ओर बढ़ने लगी, तो सहिया एवं एएनएम नारेबाजी करने लगीं. इसके बाद महिला पुलिस को बुलाया गया. महिला पुलिस के आने के बाद भी सहिया व एएनएम गेट से हटने को तैयार नहीं थीं. फिर अनुमंडल पदाधिकारी ने माइक से घोषणा की कि प्रदर्शनकारी अगर शांतिपूर्वक आंदोलन नहीं करेंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इस घोषणा के बाद प्रदर्शनकारी माने व शांतिपूर्वक धरना पर बैठ गये. इस दौरान वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता व अंचलाधिकारी जेके मिश्र भी उपस्थित थे. धरना में सहिया, एलटी, एमपीडब्ल्यू, एमटीएस, डीपीएम, डीएएम, बीपीएम, बीएएम, डीपीसी आदि ने भाग लिया.