बालूमाथ : बालूमाथ में सहियाओं द्वारा निकाली गयी नशा उन्मूलन रैली पर दारू व हड़िया बेचनेवालों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में कई सहिया बहन घायल हो गयीं.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बालूमाथ, हेरहंज व बारियातु प्रखंड की दर्जनों सहियाओं ने नशा के खिलाफ रैली निकाली. रैली बालूमाथ अस्पताल से आरंभ होकर थाना चौक, मुरपा मोड़, दुर्गा मंडप, हाइस्कूल होते हुए बाजारटांड़ पहुंची. वहां दारू व हड़िया बेचने वालों ने रोजी-रोटी को लात मारनेवाले को पीटो कह कर सहियाओं की रैली पर हमला कर दिया.
घटना में सहिया शीला देवी, रूपा देवी, रेखा देवी, राजमनी देवी, कलावती देवी समेत कई को चोटें आयी है. इसके बाद सहियाओं ने इसकी सूचना बालूमाथ थाना को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने दल-बल के साथ दारू व हड़िया बेचने वालों को खदेड़ा. चेतावनी दी कि आइंदा दारू-हड़िया बेचते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. रैली में फुलमनी देवी, सुषमा लकड़ा, सबिता लकड़ा, नीरू देवी, प्रमीला देवी समेत कई सहिया शामिल थीं.