28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुंगूर पंचायत में 65.43 प्रतिशत मतदान

* बूथ संख्या 102 में 71 प्रतिशत मतदानलातेहार. जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र की जुंगूर पंचायत में 65.43 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुखिया योगेंद्र केरकेट्टा ने बताया कि इससे पहले यहां इतना मतदान नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया प्रचार- प्रसार काम आया […]

* बूथ संख्या 102 में 71 प्रतिशत मतदानलातेहार. जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र की जुंगूर पंचायत में 65.43 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुखिया योगेंद्र केरकेट्टा ने बताया कि इससे पहले यहां इतना मतदान नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया प्रचार- प्रसार काम आया है. उन्होंने बताया कि जुंगूर पंचायत में कुल 3723 मतदाता हैं, जिसमें से 2436 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. पंचायत में कुल तीन मतदान केंद्र हैं. बूथ संख्या 100 (जुंगर पूर्वी) मतदान केंद्र में 1124 में से 778 मतदाताआंे ( 69.27 प्रतिशत )ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि बूथ संख्या 101 (जुंगूर पश्चिम) में 1373 में से 787 मतदाताओं (57.31 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसी प्रकार बूथ संख्या 102 (औराटांड़) में 1226 में से 871 मतदाताओं (71.44 प्रतिशत)२ ने वोट डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें