लातेहार : गारू के लाई-बंदुआ गांव में माओवादियों द्वारा जो ट्रैैक्टर जलाये गये हैं. उसमें सुरक्षा कर्मियों की रसद के अलावा गोला बारूद एवं गैस के सिंलिडर आदि लदे हुए थे. घटना स्थल में कई हैंड ग्रैनेड भी बिखरे पाये गये हैं. कई पेटियों को माओवादियों द्वारा ले जाने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है.
बताया जाता है कि इन पेटियों में गोला- बारूद रखा हुआ था. एक ट्रैक्टर में छह भरे हुए रसोई गैस के सिलिंडर लदे हुए हैं और उस ट्रैक्टर की आग अभी तक बुझी नहीं है. क्षति का आंकलन किया जा रहा है : एसपी माओवादियों द्वारा आठ वाहनों एवं उसमें लदी सामग्रियों को जला देने के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने कहा कि पुलिस माओवादियांे के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रही है. वाहनों पर लदे सामान की सूची बनायी जा रही है, इसके बाद ही क्षति का आकलन लग सकेगा.