चंदवा. स्कूली बच्ची द्वारा शिक्षक पर मारपीट व बदसलूकी का मामला चंदवा थाना में दर्ज कर लिया गया है. इससे पूर्व इस मामले को लेकर अलौदिया गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की गयी. न्याय नहीं मिलने पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुंशी कादरी, असगर खार, रौशन टेलर, कलाम कादरी, रबूल खान, रशीद मियां, मनु उरांव, शमशेर टेलर, शेर मोहम्मद, शकूर टेलर, ललन राम समेत कई लोग मौजूद थे. थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने कांड संख्या 116/14 दिनांक 28 अक्तूबर 2014 की धारा 354 ए, 323/354 भादवि, 3/बी/5एफ, प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फॉर सेक्सुअल आफेंश एक्ट 2012 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. एसडीपीओ रौशन गुडि़या व थानेदार श्री मंडल ने मध्य विद्यालय जाकर स्थिति का जायजा लिया. इधर, इस मामले को लेकर विद्यालय में प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक हुई. जांच कमेटी बनायी गयी है. कमेटी ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया. कमेटी में संयोजिका फुलजेंसिया बेक, शिक्षिका अनुपा कुमारी मिंज, सिस्टर फांसिका टोप्पो, मुखिया संगीता लकड़ा, धनेश्वर सिंह, शिक्षक इम्तियाज अंसारी, सदस्य प्रबंध सुमन सुनील सोरेंग शामिल हैं. समिति ने जिला प्रशासन से शिकायत कर्ता व उसके माता-पिता की नारको टेस्ट कराने की मांग की है. सचिव फादर मोरिश टोप्पो ने जांच कमेटी को सात नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. उधर आरोपी शिक्षक ने मामले को बेबुनियाद बताया है. निष्पक्ष जांच की मांग की है.
BREAKING NEWS
शिक्षक पर मामला दर्ज, अनुसंधान जारी
चंदवा. स्कूली बच्ची द्वारा शिक्षक पर मारपीट व बदसलूकी का मामला चंदवा थाना में दर्ज कर लिया गया है. इससे पूर्व इस मामले को लेकर अलौदिया गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की गयी. न्याय नहीं मिलने पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुंशी कादरी, असगर खार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement