लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के कीनामांड़ में 407 ट्रक से मार्बल उतारने के दौरान जीतेंद्र सिंह (25) व पप्पू भुइयां (22) की दब कर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
विशुनपुर निवासी बबलू पांडेय ने कीनामांड़ में अपने नव निर्मित मकान के लिए मार्बल मंगवाया था. सड़क कच्ची होने से ट्रक का पहिया घर के पास कीचड़ में फंस गया. बबलू पांडेय ने ट्रक से मार्बल उतारने के लिए अपने ट्रैक्टर चालक जीतेंद्र सिंह व मजदूर पप्पू भुइयां (दोनों लाउवाडीह, लातेहार) को बुलाया. दोनों मार्बल उतारने के लिए ट्रक पर चढ़े. मार्बल के बीच में लगे लकड़ी का गुटका हटाते ही सभी मार्बल दोनों के ऊपर गिर गया. जेसीबी से मार्बल को हटाया गया.
* विशुनपुर के बबलू पांडेय ने मकान के लिए मंगाया था मार्बल
* ट्रक से मार्बल उतार रहे थे ट्रैक्टर चालक जीतेंद्र व पप्पू