19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर सप्लायर पर होगी कार्रवाई

14 लेट-3- प्रेस वार्ता में शामिल पुलिस अधिकारी व बरामद कंटेनर.फ्लायर…करमडीह तथा लात जंगल से 348 कंटेनर बरामदगी पर एसपी ने कहामाओवादियों ने जमीन के नीचे छिपा कर रखा था 48 सिलिंडर, 104 प्रेशर कुकर, 76 टिफिन बॉक्स व 120 केन विस चुनाव के दौरान विस्फोटक कार्रवाई को अंजाम देने की थी तैयारीप्रतिनिधि, लातेहारलातेहार जिला […]

14 लेट-3- प्रेस वार्ता में शामिल पुलिस अधिकारी व बरामद कंटेनर.फ्लायर…करमडीह तथा लात जंगल से 348 कंटेनर बरामदगी पर एसपी ने कहामाओवादियों ने जमीन के नीचे छिपा कर रखा था 48 सिलिंडर, 104 प्रेशर कुकर, 76 टिफिन बॉक्स व 120 केन विस चुनाव के दौरान विस्फोटक कार्रवाई को अंजाम देने की थी तैयारीप्रतिनिधि, लातेहारलातेहार जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो दिवसीय अभियान खोज (पांच) के तहत 12 व 13 अक्तूबर को छापामारी अभियान चला कर माओवादियों द्वारा छुपा कर रखे गये 348 कंटेनरों को बरामद किया. पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान छिपादोहर थाना क्षेत्र के करमडीह तथा लात जंगल से जमीन खोद कर छिपाये गये 48 सिलिंडर, 104 प्रेशर कुकर, 76 टिफिन बॉक्स व 120 केन बरामद किया गया है. एसपी ने आगे बताया कि गत लोकसभा चुनाव में माओवादियों द्वारा विस्फोट के लिए उक्त कंटेनरों को लाया गया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा माओवादियों के धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सूचना के आधार पर उक्त सामग्री को बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रेशर कुकर तथा सिलिंडर की व्यवस्था किस विक्रेता के द्वारा की गयी है, इसकी जांच की जा रही है. प्रेशर कुकर की कंपनी से गढ़वा, पलामू एवं लातेहार में किस दुकानदार को इसकी आपूर्ति की गयी है, इसकी जांच की जायेगी. सप्लायर पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान में सीआरपीएफ की 230 बी व 209 कंपनी के जवानों के अलावा झारखंड जगुआर तथा जिला बल के जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ के कमांडेंट केवल कृष्णा, एएसपी मनीष भारती, बरवाडीह पुलिस उपाधीक्षक अनूप बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें