3 बीएआर 1पी सिविल सर्जन का पुतला फूंकते आंदोलनकारीप्रतिनिधि, बरवाडीहसामुदायिक चिकित्सालय की महिला चिकित्सक का स्थानांतरण व प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया. सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद का पुतला फूंका गया. एक सप्ताह बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से क्षुब्ध माले नेता कन्हाई सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू, मुखिया संघ के अध्यक्ष हुलास सिंह, उमेश प्रसाद, महादेव प्रसाद, पारस यादव, आनंद प्रसाद, भोला प्रसाद समेत ग्रामीणों ने सीएस के पुतले के साथ नगर भ्रमण किया. नारेबाजी करते हुए अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचे व सीएस का पुतला फूंका. माले नेता कन्हाई सिंह ने कहा कि सीएस अपने आश्वासन पर अमल नहीं करते हैं, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. क्या है मामलासामुदायिक चिकित्सालय की महिला चिकित्सक के मनमाने रवैये के खिलाफ व अस्पताल की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर 27 सितंबर को मनिका के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, माले नेता बिरजू राम, कन्हाई सिंह, कांग्रेस नेता रंजीत कुमार राजू, आजसू नेता वीरेंद्र कुमार ठाकुर, मुखिया संघ के अध्यक्ष हुलास सिंह, कालो देवी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया था. लातेहार सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद ने धरनास्थल पर पहंुच कर आंदोलनकारियों की छह सूत्री मांगों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद सीएस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
ओके …मांगों को लेकर प्रदर्शन, पुतला फूंका
3 बीएआर 1पी सिविल सर्जन का पुतला फूंकते आंदोलनकारीप्रतिनिधि, बरवाडीहसामुदायिक चिकित्सालय की महिला चिकित्सक का स्थानांतरण व प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया. सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद का पुतला फूंका गया. एक सप्ताह बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से क्षुब्ध माले नेता कन्हाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement