लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 27 वें वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर में आयोजित माता के भंडारे में न सिर्फ लातेहार बल्कि आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने सपत्नीक पूजा-अर्चना की और नौ कुंवारी कन्याओं को प्रसाद ग्रहण करा कर भंडारे का शुभारंभ किया.
मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण पंडित त्रिभुवन पांडेय व रामानुज उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में सुरेश प्रसाद सोनी सपत्नीक उपस्थित थे. भंडारा प्रारंभ होने के बाद मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया. समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया.
वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. श्री वैष्णव माता का आकर्षक श्रृंगार किया गया. इस मौके पर महेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रमोद प्रसाद सिंह, राजधनी प्रसाद यादव, विनोद महलका, अर्जुन दास, विनोद साहू, सुभाष प्रसाद साहू, राजेश प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण जायसवाल, सुरेश प्रसाद, बजरंगी प्रसाद, सुनील प्रसाद साहू,दिनेश महलका, उमेश प्रसाद गुप्ता, बद्री प्रसाद, आशीष, राजू रंजन सिंह, रंजीत कुमार, रवींद्र प्रजापति समेत कई लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि गत पांच फरवरी को कलश यात्रा के साथ श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का 27वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था. सात फरवरी की रात माता का जागरण हुआ.