29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के कार्यालय में ग्रामीणों ने जम कर िकया हंगामा

लातेहार : सदर प्रखंड के अंबाझारण गांव के आदिवासी टोला के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को लातेहार बिजली विभाग कार्यालय पहुंच कर हंगामा किये. ग्रामीणों ने करकट स्थित झारखंड ऊर्जा निगम के कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि आदिवासी टोला में 2011 में बिजली कनेक्शन किया गया था. उसके बाद एक साल तक ही बिजली […]

लातेहार : सदर प्रखंड के अंबाझारण गांव के आदिवासी टोला के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को लातेहार बिजली विभाग कार्यालय पहुंच कर हंगामा किये. ग्रामीणों ने करकट स्थित झारखंड ऊर्जा निगम के कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि आदिवासी टोला में 2011 में बिजली कनेक्शन किया गया था. उसके बाद एक साल तक ही बिजली का लाभ हमें मिला है. एक साल के बाद 2013 में ट्रांसफार्मर खराब हो गया और तब से अब तक सात साल हो गये हम लोग अंधेरे में जीवन गुजर रहें हैं.

इस बात को लेकर बिजली विभाग को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन लगातार विभाग द्वारा बिजली बिल भेजा जा रहा है. साजन कुमार ने बताया कि आदिवासी गरीब ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को आवेदन देने बाद भी बिजली विभाग द्वारा लगातार बिल भेज ग्रामीणों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. गांव में सात साल से बिजली नहीं है. वर्ष 2019 के अक्तूबर माह में ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया.
उसके बाद आदिवासी टोला के ग्रामीणों ने चार माह ही बिजली का लाभ लिया है. विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को बिजली विभाग द्वारा पूरे सात साल का बिजली बिल भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली बिल माफ नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर आफताब आलम, बादल उरांव, महेश्वर उरांव, छोटेलाल उरांव, जय राम उरांव, महत लाल उरांव, परमेश्वर उरांव, टेपा उरांव, राजदेव उरांव, सहरूली उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें