11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ी उपलब्धि : नीति आयोग ने जारी की देश के शीर्ष पांच आकांक्षी जिलों की सूची, लातेहार को बेहतर शिक्षा के लिए तीसरा स्थान

रांची/लातेहार : शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए झारखंड के लातेहार जिले को देश भर के आकांक्षी जिलों में तीसरा स्थान मिला है. नीति आयोग द्वारा जारी सूची में शीर्ष पांच जिलों में देश में पहले स्थान पर त्रिपुरा का धलाई जिला है. वहीं, इस सूची में ओड़िशा के दो जिले रायगढ़ […]

रांची/लातेहार : शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए झारखंड के लातेहार जिले को देश भर के आकांक्षी जिलों में तीसरा स्थान मिला है. नीति आयोग द्वारा जारी सूची में शीर्ष पांच जिलों में देश में पहले स्थान पर त्रिपुरा का धलाई जिला है. वहीं, इस सूची में ओड़िशा के दो जिले रायगढ़ दूसरे और कंधमाल चौथे स्थान पर हैं. जबकि, हरियाणा के मेवात जिले को पांचवां स्थान मिला है.

आकांक्षी जिलों के लिए यह रैंकिंग नवंबर 2019 के लिए जारी की गयी है. चयनित जिलों को भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. लातेहार को एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. गौरतलब है कि देश के कुल 115 आकांक्षी जिलों में झारखंड के 19 जिले शामिल हैं.

इन जिलों का चयन यहां के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास करने के आधार पर किया जाता है. संबंधित जिले में बच्चों के लर्निंग आउटकम, स्कूलों में संसाधन, बालिका शिक्षा, बिजली, शिक्षक-छात्र अनुपात, उच्च प्राथमिक कक्षा से माध्यमिक कक्षा में बच्चों के जाने की दर, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक माह के अंदर बच्चों को किताब उपलब्ध कराने संबंधित कार्यों के आधार पर जिलों की रैंकिंग की जाती है.

01 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि देगी केंद्र सरकार लातेहार जिले को

जिला में शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्य

20259 विद्यार्थी थे प्राथमिक विद्यालयों में, 16588 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रोन्नत हुए, सफलता 81.88 प्रतिशत

17614 विद्यार्थी थे आठवीं कक्षा में, इनमें से 11812 विद्यार्थी नौवीं कक्षा में प्रोन्नत हुए हैं, सफलता 67.06 प्रतिशत

1046 विद्यालय जिले में, जिनमें बालिकाएं भी पढ़ती हैं, शत प्रतिशत विद्यालयों में शौचालय

1058 विद्यालयों में पेयजल सुविधा उपलब्ध है, 1046 विद्यालय में पुस्तक वितरण किया जा चुका है

83 माध्यमिक विद्यालयों में से 57 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा 527 विद्यालयों में प्रति 30 छात्र पर एक शिक्षक की जरूरत, जिसे लातेहार जिला पूरा करता है

आकांक्षा योजना के तहत देश भर में लातेहार जिले को तीसरा स्थान मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है. यह सामूहिक प्रयास का नतीजा है. इसका श्रेय शिक्षकों, छात्रों और पूरे जिलेवासियों को जाता है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा.

– छठु विजय सिंह

जिला शिक्षा पदाधिकारी सह

जिला शिक्षा अधीक्षक, लातेहार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel