खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसरी में विगत कई वर्षों से विद्यालय का खंडहर भवन कभी भी धवस्त हो सकता है. जिससे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नुकसान पहुंच सकता है. इस विद्यालय में विगत कई वर्ष पूर्व टू एसीआर भवन का निर्माण कराया गया था, जो कि पूरा नहीं हो सका.
इस भवन का निर्माण के दौरान कई हिस्सा ध्वस्त हो चुका था, जिसके कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया था. तबसे आज तक भवन का निर्माण नहीं हो सका. भवन का घटिया निर्माण के कारण कई हिस्सा पहले ही ध्वस्त हो चुका है. जबकि भवन कभी भी छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों पर गिर सकता है. विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्यों व शिक्षकों ने कहा कि अगर इस भवन को ध्वस्त नहीं किया गया, तो आगे चलकर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.